आग का गोला बनी चलती कार , प्रधान व भट्टा मालिक ने कूदकर बचाई अपनी जान
पिनाहट वरदान संवादाता क्षेत्र के बाह - आगरा हाईवे मार्गो पर मानिकपुरा व नगला भरी बीच सोमवार देर शाम को नगला भरी के प्रधान अपने दोस्त के साथ अपनी डस्टर कार से घर वापस लौट रहे थे । तभी अचानक थाना वसई अरेला क्षेत्र के बाह - आगरा हाईवे मार्ग पर मानिकपुरा व नगला भरी के बीच शॉर्ट सर्किट के चलते कार में अचानक भीषण आग लग गयी । आग ने कार को अपने आगोश में ले लिया। कार में लगी भीषण आग के बीच घिरे प्रधान व भट्टा मालिक ने चलती कार से कूद कर अपनी जान बचाई । सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई है। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है ।
जानकारी के अनुसार पिनाहट ब्लाक की ग्राम पंचायत नगला भरी के प्रधान रमाकांत उर्फ संजू परिहार अपने दोस्त भट्टा मालिक महेश पाराशर के साथ सोमवार देर शाम 8 करीब बजे अरनोटा से अपने घर की तरफ डस्टर कार से वापस लौट रहे थे । तभी बाह - आगरा हाईवे मार्ग पर थाना वसई अरेला क्षेत्र के नगला भरी व मानिकपुरा के बीच अचानक डस्टर कार में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई । इससे पहले कि प्रधान और भट्ट मालिक कुछ समझ पाते । आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । और आग की लपटों के बीच घिरे प्रधान व भट्टा मालिक ने चलती कार से छलांग लगा दी। और कूद कर अपनी जान बचाई । कार से आग की लपटों को उठता देख आसपास के ग्रामीण भी दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई ।
वहीं इस मामले में सीओ पिनाहट बीएस वीर का कहना है कि शार्ट सर्किट के चलते कार में आग लग गई थी । 2 लोग सवार थे । दोनों लोग सुरक्षित हैं। किसी के कोई हताहत होने की सूचना नहीं है । फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई है । और कार की लगी आग को बुझा दिया गया है ।
आग का गोला बनी कार