आज आंध्रा भवन नई दिल्ली में जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में देश के कई राज्यों से नियमित-अनियमित पत्रकार बंधुओं का आगमन हुआ। बैठक का मुख्य उद्देश्य देश में लगातार पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ रणनीति बनाने और सांगठनिक ढांचा सुदृढ़ करना था। इस दौरान कई ऐसे मुद्दों पर चर्चा की गई जिससे पत्रकारों के हितों की रक्षा की जा सके। आये दिन लगातार घट रही अप्रिय घटनाओं से कैसे बचाव किया जाए इसके लिए रणनीति तैयार की गई। पत्रकार मित्रों के सुख-दुःख में संगठन की महत्ता पर भी चर्चा की गई। इस दौरान संगठन के नए ढाँचे को तैयार करने के लिए वोटिंग कराई गई।
संगठन के संयोजक कुमार सौरभ और अध्यक्षा गुंजन पांडेय ने सर्वसम्मति से रघुमल भट्ट को चेयरमैन कोर कमेटी का पदभार ग्रहण करने को कहा। इसके अलावा कुमार सौरभ ने वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक जेपी त्रिपाठी को सर्वसम्मति से संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का जिम्मा सौंपा।
संगठन ने राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय टीम में शामिल किए गए अन्य पत्रकारों को उनकी जिम्मेदारी सौंपते हुए उनसे पत्रकारों के हित में कार्य करने की अपेक्षा की है।
संगठन ने हमेशा की तरह इस बार भी एक स्वर में पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार की कड़ी निंदा की और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए केंद्र सरकार को ज्ञापन भी सौंपा।