सिटी पब्लिकस्कूल में शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह मिल्लत सोसाइटी फार एजुकेशन द्वारा संचालित सिटी पब्लिक स्कूल चमनगंज में शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह केअवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया किड्स विला प्री स्कूल की प्रधानाचार्या सबा तबस्सुम अपने उद्बोधन में बताया कि शिक्षक और छात्र का संबंध दुनिया में सबसे विशिष्ट और घनिष्ट संबंध होता है क्योंकि छात्र के प्रगति करने पर शिक्षक ही ऐसा होता है जिसे प्रसन्नता होती है उन्होंने बताया कि शिक्षक अभिभावक से भी बड़ा स्थान रखता है क्योंकि वह छात्र का भविष्य बनाता है इस अवसर पर सभी शिक्षकों का माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य सबा तबससु डॉ शमा खां नौशाबा शाज़िन फातिमा नूर अफ्शा फैज़ान मंतश समरीन सदफ अफसाना आदि लोग उपस्थित रहे सिटी। पब्लिक के छात्र छात्राओं ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
सिटी पब्लिकस्कूलमें सम्मान समारोह