*भव्य कलशयात्रा के साथ भव्य जय श्री गौ भव्य श्री गोकृपा कथा आरंभ
सैकड़ों महिलाएं मंगल कलश के साथ पहूची कथा स्थल पर
*रिपोर्टर प्रकाश बिरामी जोधपुर*
बिरामी जोधपुर सांगरिया फाटा व्यापार मंडल द्वारा आयोजित श्री भव्य गोकृपा कथा का आयोजन आज कलश यात्रा के साथ आरंभ हुई |
सैकड़ों महिलाएं मंगल कलश लेकर भोमिया जी नगर के बालाजी मन्दिर से कथा स्थल पर पहुंचीं|पुरुषगामा भक्त की और गंगा माता की
कथावाचक साध्वी दीदी श्रद्धा गोपाल सरस्वती जी के द्वारा कथा का वाचन शुरू की |
अनन्त विभूषित ब्रह्मलीन परमपूज्य दाता गुरुदेव भगवान 1008 स्वामी रामज्ञान तीर्थ जी महाराज के संकल्प एवं प्रेरणा से एवं काशी प्रेमपीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य भगवान द्वारा प्रतिपादित " गोपाल परम्परा " के आचार्य एवं 31 वर्षीय गौ- पर्यावरण एवं अध्यात्म चेतना पदयात्रा के संचालक परमपूज्य गुरुदेव भगवानकी कृपा पात्र विदुशी शिष्या पूज्य साध्वीश्रद्धागोपालसरसवतीदीदीजी के पावनश्री मुख से दिव्य श्री गौ कृपा कथा आरंभ की जिसमें गौ माता की महिमा सुनाई
सांगरिया फांटा मैन सालावास रोड पर आयोजित
कथा में आई दान राशी श्री हरि कृष्ण गौशाला मे गौ दान कर गौ सेवा की जाएगी ।