निबोहरा पुलिस द्वारा अवैध 90पैटी शराब बरामद बाइक समेत दो अभियुक्त गिरफ्तार

निबोहरा पुलिस व्दारा अवैध 90पैटी शराब बरामद
बाइक समेत दो अभियुक्त गिरफ्तार
फतेहाबाद:थाना निबोहरा पुलिस व्दारा मुखविर की सूचना पर 90 पैटी अवैध देशी शराब बरामद कर एक बाईक समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
प्रैस वार्ता में क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग दस बजे मुखविर व्दारा सूचना मिली कि गांव लालपुरा के वन विभाग के जंगल के पास बाजरा के ढेर मे शराब का जखीरा दुबका कर धीरे धीरे बाईक से बिक्री की जा रही है।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक निबोहरा विनोद कुमार उपनिरीक्षक शारदेव सिंह पुलिस बल के साथ मुखविर व्दारा बताये गये स्थान पर पहुंचे।तभी दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग खडे हुऐ।पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया गया।पूछताछ करने पर बताया कि  इस बाजरा की करव के ढेर में शराब रखी हुई है।पुलिस व्दारा बाजरे की करव हटा कर देखा तो शराब का जखीरा 90 पैटी अवैध देशी शराब बरामद किया गया।तथा शराब की बिक्री के उद्देश्य से वहां एक बाईक तथा 1400रुपये भी बरामद किए गए।दोनों के नाम व पता पूछने पर अपने नाम छविराम उर्फ पप्पू पुत्र हाकिम सिंह निवासी शाय का पुरा निबोहरा तथा दूसरे ने अपना नाम तारा सिंह पुत्र भूप सिंह निवासी लालपुरा निबोहरा बताया।उन्होंने बताया कि शराब की कीमत लगभग तीन से चार लाख रुपये की है।पुलिस व्दारा आभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गई है


Comments