<no आगरा थाना परिसर पिनाहट में हुआ राम और भरत का मिलाप
थाना परिसर पिनाहट में हुआ राम और भरत का मिलाप 
पिनाहट । पिनाहट  कस्बे की ऐतिहासिक रामलीला में रावण वध के बाद बुधवार रात्रि को श्रीराम व भारत के मिलाप की लीला का थाना परिसर पिनाहट में अलौकिक व सुंदर मंचन किया गया।  थाना प्रभारी ने सभी स्वरूपों की आरती उतार स्वागत किया लीला को देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। 
जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि को पिनाहट कस्बे की ऐतिहासिक रामलीला में श्री राम व भरत मिलाप की लीला का मंचन किया गया । श्री रामचंद्र जी का डोला सज धज कर माता श्री चामुंडा देवी प्रांगण से शुरू कर चांदनी चौक , सदर बाजार , पुरानी तहसील के पास प्राचीन हनुमान मंदिर पर पहुंचा । प्राचीन हनुमान मंदिर से श्री रामचंद्र जी का डोला धूमधाम से बैंड बाजों के साथ थाना परिसर पिनाहट पहुंचा । और थाना परिसर पिनाहट में श्री राम , लक्ष्मण , भरत व शत्रुघ्न का मिलाप हुआ ।  इस दौरान थाना प्रभारी पिनाहट अजीश कुमार सिंह ने थाना परिसर में पहुंचे श्री राम , लक्ष्मण , भरत , शत्रुघ्न,  हनुमान , सीता सहित सभी स्वरूपों की  पुष्प वर्षा व  माला पहनाकर स्वागत किया । श्री राम , लक्ष्मण व सीता के स्वरूपों की आरती उतारने के बाद थाना प्रभारी अजीश कुमार ने सभी स्वरूपों को जलपान कराया । व सप्रेम भेंट की । 
     इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह चौहान ,सीओ पिनाहट बीएस वीर , मुकेश दूरवार , विनोद अरेले, ब्रह्मानन्द पाठक , मनोज तिवारी , रामनिवास महेरे , संटू सिकरवार आदि लोग मौजूद रहे।

Comments