<no title>अज्ञात वाहन ने बैलगाड़ी में मारी टक्कर, बकरी सहित दो व्यक्ति घायल

अज्ञात वाहन ने बैलगाड़ी में मारी टक्कर, बकरी सहित दो व्यक्ति घायल


आगरा,आंवलखेड़ा। थाना बरहन क्षेत्र के आगरा जलेसर मार्ग खांडा सैयद के पास एक अज्ञात वाहन ने बैलगाड़ी में बैठे दो व्यक्तियों को रौंद दिया। जिससे मौसा साडू पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार खांडा निवासी अमरुद्दीन अपने पुत्र आमिर के साथ मजदूरी पर किसी किसान के यहाँ  खेत में बाजरा काटने गए थे। जब वह शाम को अपने साडू पुत्र और बकरी के साथ बैलगाडी लेकर घर वापिस आ रहा थे तभी खांडा सैयद के पास पीछे से आ रही अज्ञात ईको वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अमरुद्दीन व साडू पुत्र आमिर गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही बकरी भी घायल हो गई। जानकारी होने पर राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज महीपाल सिंह घटना स्थल पहुंचे और एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। गंभीर हालत के देखते हुए उन्हें आगरा से


Comments