*बसई अरेला में आमने-सामने से भिड़ी बाइकें , तीन घायल*
*पिनाहट*। गुरुवार देर शाम को थाना बसई अरेला क्षेत्र के बाह - आगरा हाईवे मार्ग पर अरनोटा चौकी के पास दो बाइकें आमने सामने से भिड़ गई। जिसमें दोनों बाइकों पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया है । घायलो की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तीनों घायलो को एम्बुलेन्स से आगरा रैफर कर दिया है । वहीं अधिक खून बहने के चलते दो लोगों की हालत चिंता जनक बतायी जा रही है ।
घटना गुरुवार देर शाम 9 बजे की है ।जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव स्याहीपुरा निवासी 25 वर्षीय प्रमोद सिंह अपने दोस्त प्रेम सिंह उम्र 28 वर्ष के साथ बाइक से फतेहाबाद से घर वापस लौट रहा था । हरिदास पुर जगराजपुर बोदला आगरा निवासी 45 वर्षीय वासुदेव शर्मा पुत्र राम गोपाल बाइक से बाह की तरफ़ से आगरा की तरफ आ रहा था । तभी बाह - आगरा हाईवे मार्ग पर थाना बसई अरेला क्षेत्र के अरनोटा पुलिस चौकी के पास दोनों बाइकें आमने सामने से भिड़ गयी । बाइकों की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार उछल कर सड़क पर जा गिरे । जिससे बाइक सवार प्रमोद , प्रेम सिंह व वासुदेव लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े । सूचना मिलते ही अरनोटा चौकी इंचार्ज कैलाश नारायण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये । सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया। जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए आगरा रेफर कर दिया है । वहीं गंभीर रूप से घायल प्रमोद व वासुदेव की स्थिति चिंता जनक है ।
<no title>बसई अरेला में आमने-सामने से भिड़ी बाइकें , तीन घायल