पूर्व विधायक ने प्रभु राम लक्ष्मण की उतारी आरती
आगरा, आवलखेड़ा। पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की जन्मभूमि आवलखेड़ा में पूर्व विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने श्रीराम सोभा यात्रा से पहले प्रभु राम लक्ष्मण की आरती उतारी। यहां भगवान श्रीराम के साथ राम लक्ष्मण भरत शस्त्रुघ्न के स्वरूप भी थे। आंवलखेड़ा में मंगलवार को प्रभु श्रीराम सोभा यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गयी थी।
पूर्व विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने भगवान राम, लक्ष्मण, के स्वरूपों की आरती की और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर श्रीराम सोभा यात्रा समिति अध्यक्ष ओमबीर चौहान उर्फ गुरूदयाल सिंह, प्रधानपति बंटी चौहान, समिति उपाध्यक्ष भूपेंद्र भारद्वाज, आदि उपस्थित रहे।