<no title>*प्र.स.पा.लो. यूथ ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव ने किया कानपुर में मेघावियो को सम्मानित एवं पार्टी विस्तार*

 


*प्र.स.पा.लो. यूथ ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव ने किया कानपुर में मेघावियो को सम्मानित एवं पार्टी विस्तार*


आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष एवं जनपद कानपुर ग्रामीण के प्रभारी "शैलेन्द्र राजेश गुप्ता" का जनपद कानपुर आगमन पर प्रदेश सचिव/प्रदेश मीडिया प्रभारी "शुभम् यादव" के नेतृत्व में जोरदार फूल मालाओ से स्वागत किया गया यहां से वे जनपद कानपुर ग्रामीण के जिला महासचिव दीपक शुक्ला के कम्प्यूटर संस्थान कल्यानपुर मे "छात्र सम्मान समारोह-२०१९" में  मुख्य अतिथि के रूप में एवं प्रदेश सचिव/प्रदेश मीडिया प्रभारी शुभम् यादव विशिष्ट अतिथि व गौतम उडई विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में शामिल हुए| वहॉं पर मेघावी छात्रो एवं शिक्षको को सम्मानित किया|
मुख्य अतिथि ने छात्रो को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र ही इस देश के भविष्य है इसलिए इनके लिए बेहतर शिक्षा के अवसर प्रदान कराने की आवश्यकता है| विशिष्ट अतिथि ने कहा कि आज डिजीटल युग है छोटे से छोटे कार्य से लेकर बडी सी बडी संस्थान में टेक्नोलॉजी का प्रयोग होता है जब हमारे छात्र डिजीटल होंगे तभी यह भी डिजीटल होगा | सभी मेघावी छात्रो को जिलाध्यक्ष अरूण यादव, जिला सचिव निशान्त मिश्रा दूारा पुरस्कृत किया गया वही मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि दूारा छात्रो एवं शिक्षको को सर्टीफिकेट प्रदान की| संस्थान के एम डी ने आभार व्यक्त किया|


*संगठन की समीक्षा एवं पार्टी का विस्तार किया*


प्रदेश सचिव/प्रदेश मीडया प्रभारी शुभम यादव ने प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी के विभिन्न बिन्दुओ से अवगत कराया और विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चाए की | इसके साथ ही उनके नेतृत्व में दर्जनो लोगों को सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई| प्रदेश सचिव ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में सिर्फ और सिर्फ मा० शिवपाल सिंह यादव जी एकमात्र ऐसे नेता हैं जो गरीबो, दबे, कुचले एवं कमजोर व पीडितो की आवाज उठाते है| वे सदन से लेकर सड़को तक जनता के मुद्दो को उठाते हैं और लोगो को न्याय दिलाने के हमेशा तत्पर रहते हैं इसीलिए बडी मात्रा मे लोग उनकी पार्टी से जुड रहे हैं| इस दौरान संजेश यादव को जिला सचिव, प्रवीण राठौर  को विधान सभा अध्यक्ष एवं राघवेन्द्र मिश्रा को सचिव मनोनीत किया गया और मनोनयन पत्र सौंपा गया वहीं राजीव मिश्रा, गौरव शुक्ला को सदस्यता दिलाई|
तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष का शाल व मूमेन्टो देकर स्वागत किया गया और कार्यक्रम का समापन हुआ |


इस दौरान प्रमुख रूप से शुभम् यादव, गौतम उडई, अरूण यादव, दीपक शुक्ला, निशान्त मिश्रा, संजेश यादव, राजीव शुक्ला, गौरव, धीरज पंडित, प्रवीन, राघवेन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे|


Comments