कानपुर नगर। रन फॉर यूनिटी 2019, ग्रीन पार्क से कंपनी बाग तक संपन्न हुई। जिसमें शहर के संभ्रांत लोगों तथा ग्रीन पार्क के खिलाड़ियों के साथ रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में एडीजी श्री प्रेम प्रकाश, जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पंत, एसएसपी श्री आनन्द देव, अपर जिलाधिकारी नगर श्री विवेक श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी गण ने भी दौड़ लगाई ।
<no title>। रन फॉर यूनिटी में जिलाधिकारी ने लगाई दौड़