<no title>वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ़ रजिस्टर्ड द्वारा एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम - सतरंगी शाम एवं दीपावली महोत्सव का आयोजन 18 अक्टूबर 2019
वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ़ रजिस्टर्ड द्वारा एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम - सतरंगी शाम एवं दीपावली महोत्सव का आयोजन 18 अक्टूबर 2019 दिन शुक्रवार को शाम 7:00 बजे से इंद्र कमल गेस्ट हाउस आगरा रोड अलीगढ़ पर किया जा रहा है । 

 वार्ष्णेय युवा संगठन के उपाध्यक्ष भुवनेश आधुनिक के अनुसार अयोध्या में श्री राम जी के भव्य मंदिर निर्माण की आहट से सभी लोग प्रसन्न हैं ।और इस खुशी में यह कार्यक्रम अब और भी अधिक खुशी देने वाला है ।इस कार्यक्रम में 251 दीपकों से रंगोली सजाई जाएगी ।

वार्ष्णेय  युवा संगठन महानगर अलीगढ़ के  उपाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार सतरंगी शाम को बहुत ही करीने से सजाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओं  व पुरुषों की कई प्रतियोगिताएं होंगी। साथ ही नन्हे-मुन्ने बच्चों के भी कई रंगारंग कार्यक्रम दीपोत्सव पर होंगे ।

 

इस कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता के रूप में श्रीमती सावित्री वार्ष्णेय पूर्व महापौर ,मुख्य अतिथि के रूप में कमलेश गुप्ता, श्रीमती स्वस्ति कुलहरि धर्मपत्नी श्री आकाश कुल हरि एसएसपी अलीगढ़, श्रीमती नीलम ध्यानी पत्नी श्री कर्नल अनिल ध्यानी, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती आशा वार्ष्णेय धर्म पत्नी श्री एल डी वार्ष्णेय ,  श्रीमती वंदना चौधरी धर्मपत्नी श्री कौशल कुमार जिला निर्वाचन अधिकारी, श्रीमती मुक्ता राजा धर्मपत्नी श्री संजीव राजा शहर विधायक, श्रीमती हेमलता पाराशर धर्मपत्नी श्री अनिल पाराशर कोल विधायक का सानिध्य प्राप्त होगा ।

Comments