वन कर्मियों ने लिया जंगली जीव जंतुओं को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पकड़ने व छोडने का प्रशिक्षण
पिनाहट। सोमवार को राष्ट्रीय चंबल सेंचुरी क्षेत्र के प्रकृति शिक्षण केंद्र नदगंवा में बाह , इटावा और कीठम झील सूर सरोवर पक्षी विहार आगरा के वन कर्मियों ने मगरमच्छ , कछुआ, घड़ियाल , अजगर व सांप सहित कई जंगली जीव जंतुओं को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पकड़ने व छोड़ने वह उन पर किस तरीके से नियंत्रण पाना है का प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण के दौरान वन कर्मियों को जंगली जीव जंतुओं को रेस्क्यू करना भी सिखाया गया ।
जानकारी के अनुसार घडियाल इकोलॉजी के तहत एनजीओ के प्रभारी डॉ आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रकृति शिक्षण केंद्र राष्ट्रीय चंबल सेंचुरी क्षेत्र नंदगंवा में जंगली जीव जंतुओं को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पकड़ने , छोड़ने व उन्हें काबू में करने को लेकर एक प्रशिक्षण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें एनजीओ के प्रभारी डॉ आशुतोष त्रिपाठी ने बाह , इटावा व सूर सरोवर पक्षी विहार आगरा से आए हुए वन कर्मियों को मगरमच्छ, घड़ियाल , कछुआ , अजगर व सर्पों को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ने होने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की बारीकी से जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान एनजीओ के प्रभारी ने प्रशिक्षण ले रहेवन कर्मियों से प्रशिक्षण के दौरान ही इसकी बारीकियों से जानकारी दी व प्रक्टिकल भी करके दिखवाया । ।
इस दौरान डीएफओ चंबल सेंचुरी आनंद कुमार , रेंजर बाह आर के सिंह राठौर , रेंजर इटावा हर किशोर, सर्वेश भदोरिया, नंदराम , जितेंद्र कुमार आदि वन कर्मी मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार घडियाल इकोलॉजी के तहत एनजीओ के प्रभारी डॉ आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रकृति शिक्षण केंद्र राष्ट्रीय चंबल सेंचुरी क्षेत्र नंदगंवा में जंगली जीव जंतुओं को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पकड़ने , छोड़ने व उन्हें काबू में करने को लेकर एक प्रशिक्षण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें एनजीओ के प्रभारी डॉ आशुतोष त्रिपाठी ने बाह , इटावा व सूर सरोवर पक्षी विहार आगरा से आए हुए वन कर्मियों को मगरमच्छ, घड़ियाल , कछुआ , अजगर व सर्पों को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ने होने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की बारीकी से जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान एनजीओ के प्रभारी ने प्रशिक्षण ले रहेवन कर्मियों से प्रशिक्षण के दौरान ही इसकी बारीकियों से जानकारी दी व प्रक्टिकल भी करके दिखवाया । ।
इस दौरान डीएफओ चंबल सेंचुरी आनंद कुमार , रेंजर बाह आर के सिंह राठौर , रेंजर इटावा हर किशोर, सर्वेश भदोरिया, नंदराम , जितेंद्र कुमार आदि वन कर्मी मौजूद रहे।