<no title>व्यापारियों की चेतावनी के बाद हरकत में आया  प्रशासन , बरेली  से पिनाहट घाट के लिऐ रवाना हुआ स्टीमर, मंगलवार तक पिनाहट घाट पर स्टीमर का संचालन शुरू होने की संभावना  

व्यापारियों की चेतावनी के बाद हरकत में आया  प्रशासन , बरेली  से पिनाहट घाट के लिऐ रवाना हुआ स्टीमर, मंगलवार तक पिनाहट घाट पर स्टीमर का संचालन शुरू होने की संभावना


पिनाहट । दो सप्ताह पूर्व पिनाहट घाट पर स्टीमर चंबल नदी में डूब गया था। स्टीमर चंबल नदी में डूबने के चलते उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों के यात्रियों व ग्रामीणों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद है ।  जिसके चलते पिनाहट में व्यापार पर काफी फर्क पड़ रहा था ।  शुक्रवार को आक्रोशित व्यापारियों ने दो दिन के अंदर पिनाहट घाट पर स्टीमर न पहुँचने की स्थिति में बाजार बंद करने की चेतावनी दी थी  । चेतावनी प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया । डीएम एन जी रवि कुमार व एसडीएम बाह महेश प्रकाश गुप्ता के कड़े रुख को देख लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन गोविंद सागर वर्मा ने ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए ब्लैक लिस्टेड करने का आदेश दिया था । मामला बिगड़ता देख ठेकेदार ने रविवार दोपहर को बरेली से ट्रौला में स्टीमर को रखवा कर पिनाहट के लिऐ भेज दिया है । 
    वहीं इस मामले में एक्सईएन पीडब्ल्यूडी विभाग गोविंद सागर वर्मा का कहना है कि बरेली से ट्रौला में रखकर स्टीमर को लाया जा रहा है । मंगलवार तक पिनाहट घाट पर स्टीमर पहुंच जायेगा । और संचालन शुरू कर दिया जायेगा ।


Comments