फ्री डेंटल शिविर ह्यूमन काइंड वेलफेयर* संस्था ने अपने *अफीम कोठी रखी मंडी* अकैडमी में पढ़ने वाले गरीब और जरूरतमंद बच्चों का दंत निरीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।आज तकरीबन 50 बच्चों का स्वास्थ्य निरीक्षण हुआ जिसमें बच्चो के दांतो का निरीक्षण तथा सभी बच्चों को एक- एक टूथ ब्रश और पेस्ट भी वित्रित किया गया। बच्चों साफ-सुथरा रहने के लिए कहा गया इस से होने वाले फायदे से उन्हें अवगत कराया गया। इस मौके पर संस्था के अध्य्क्ष अबुल हसन, दंत चिकित्सा विशेषज्ञ के रूप में *डॉ. ज़फ़र अकबर* साहब, *डॉ. वक़ार उल इस्लाम* साहब, उपस्थित रहे। साथ ही महबूब आलम अंसारी,मोहम्मद फैज़ान आतिफ,अबू सुफियान,शहाब मोहम्मद,शफात,शकील अहमद, दानिश, आदि मौजूद रहे।
<no title>