राज्याभिषेक के दौरान श्री राम के नारों से गूंजा रामलीला मैदान
राज्याभिषेक के दौरान श्री राम के नारों से गूंजा रामलीला मैदान


पिनाहट।  शुक्रवार को पिनाहट कस्बे की ऐतिहासिक रामलीला में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के राज्याभिषेक के लीला का मंचन किया गया। राज्याभिषेक के दौरान रामलीला मैदान श्री राम के नारों से गूंज उठा ।  
     जानकारी के अनुसार कस्बे की ऐतिहासिक रामलीला में गुरूवार रात्रि को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के राज्याभिषेक की लीला का मंचन किया गया । रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह चौहान ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के सिर पर मुकुट धारण कर उनका राज्याभिषेक किया । राम का राज्याभिषेक होते ही रामलीला मैदान श्री राम के नारों से गूंज उठा ।  इसके बाद श्री रामचंद्र जी ने अपने सभी मित्र व साथियों को अपना अपने देश परदेश जाने किए सलाह देते हुए उनकी विदाई दी।  राज्याभिषेक के दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रहलाद  सिंह चौहान ने रामलीला कमेटी के सभी कलाकारों , ब्यासों ,  कार्यकर्ता , पदाधिकारियों,  कर्मचारियों, झाकियां निकालने वालों व सहयोग देने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया । वहीं इस दौरान सर्व सहमति से प्रहलाद सिंह चौहान को आगामी रामलीला कमेटी का अध्यक्ष भी चुना गया ।
    इस मौके पर ब्रह्मानंद पाठक ,मनोज तिवारी ,  रामनिवास महेरे , विनोद अरेले , मुकेश दूरवार , सन्टू  सिकरवार,  अनिल वर्मा, महावीर ओझा आदि मौजूद रहे । 

Comments