<no title>नेताजी के जन्मदिवस पर डेंगू से बचाव के लिए निशुल्क पिलाई दवा

नेताजी के जन्मदिवस पर डेंगू से बचाव के लिए निशुल्क पिलाई दवा



समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी की अध्यक्षता में धरती पुत्र मुलायम सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर डेंगू जैसी महामारी से बचाव के लिए निशुल्क दवा पिलाई गई। कैंप का आयोजन मीरपुर चौराहे पर किया गया। जानकारी देते हुए सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने बताया कि धरती पुत्र मुलायम सिंह के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर डेंगू जैसी महामारी से बचाव के लिए कैंप का आयोजन किया गया है। कानपुर में जनता को निशुल्क दवा पिलाई जा रही है। डेंगू जैसी महामारी है कितने घरों के चिराग बुझा दिए। हमारे नेता जी मुलायम सिंह ने हमेशा जनता के विकास के लिए कार्य किया है उनके उज्जवल जीवन के लिए कार्य किया है। नेताजी के जन्म दिवस के अवसर पर दो बूंद जिंदगी के कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय ने लाइन लगाकर निशुल्क दवा पी। और जब जनता ने पूछा कि इस कैंप का आयोजन किसने करवाया है। तो उन्हें बताया है धरती पुत्र मुलायम सिंह के जन्मदिन पर इस कैंप का आयोजन किया गया है। तो लोगों ने हाथ उठाकर अल्लाह से दुआ मांगी या खुदा ऐसे बंदे की उमर दराज कर। इस बंदे को रहमत अदा कर। जो लोगों के लिए सोचता है। उसके कार्यकर्ता जनता की लिए सोचते हैं। मुख्य रुप से उपस्थित उज़्मा इकबाल सोलंकी, हाजी हसन सोलंकी , ऐजज शाह ,  रीशी पाल , फ़ैज़ , सोनो , शानू  ,  होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर एबी मिश्रा जी
 मोहित सिंह ( सचिव कानपुर कैंट यूनिट यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ) जीतेंद्र तिवारी जी( सदस्य यूथ हॉस्टल ) रशीद, उमर ,  फ़ातिमा , हसीन। आदि लोग मौौ


Comments