पागल कुत्ते का आंतक

पागल कुत्ते का आतंक: एक दिन में 3 दर्जन से अधिक लोगों को काटा


पशुओं व उनके बच्चों को भी काट कर किया घायल


आंवलखेड़ा। थाना बरहन के खांडा में पागल हो चुके एक कुत्ते ने शुक्रवार को आतंक मचा दिया। उसने एक ही दिन में कई दर्जन लोंगों व पशुओं को काट खाया।...


जानकारी के अनुसार थाना बरहन क्षेत्र के गांव खांडा में पागल हो चुके एक कुत्ते ने शुक्रवार को आतंक मचा दिया। उसने एक ही दिन में कई दर्जन लोंगो व पशुओं को खाट खाया। उसने एक-एक कर करीब 38 लोगों व 1 दर्जन पशुओं को निशाना बनाया और नगला जौहरी 2 लोगों को काट लिया। इधर कुत्ते के हमले से घायल होकर लोग इलाज करवाने सीएचसी आंवलखेड़ा में रेबीज इंजेक्शन लगवाए। वही ग्राम वासियों का कहना है कि यहां कोई भी वन विभाग की टीम उस पागल कुत्ते को पकड़ने नहीं पहुंची है वही कुत्ते के आतंक से थाना क्षेत्र में दहशत बनी हुई है वहीं ग्रामीण अपने अपने बच्चों में पशुओं की हाथ में डंडा लेकर देखभाल करते नजर आए साथ ही लोगों ने उस पागल कुत्ते की काफी खोजबीन की लेकिन कुत्ते का कोई सुराग नहीं मिला है वह एक-एक कर अन्य गांवों में भी आतंक मचाया हुआ है


 


पागल कुत्ते के शिकार हुए लोग
18 वर्षीय सचिन पुत्र राकेश कुमार निवासी खांडा
20 वर्षीय गुरुवार पुत्र लाइक सिंह
6 वर्षीय शिवानी पुत्र प्रेमशंकर खाड़ा
40 वर्षीय मुरारी पुत्र नत्थू लाल खाड़ा
60 वर्षीय ठाकुर मौलाना सिंह निवासी खाड़ा
बीरी सिंह निवासी नगला जोहरी खांडा
तिलक सिंह कुशवाहा
सहित दर्जनों युवकों व पशुओं को अपना शिकार बना चुका है


Comments