अंजुमन यतीमखाना इस्लामिया, परेड कानपुर में मेधावी अल्पसंख्यक और एससी एसटी के छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा

अंजुमन यतीमखाना इस्लामिया के वित्त सचिव शाहिद कामरान खान ने बताया क  अंजुमन यतीमखाना इस्लामिया और शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के सहयोग से आज अंजुमन यतीमखाना इस्लामिया, परेड कानपुर में मेधावी अल्पसंख्यक और एससी एसटी के छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा का प्रथम बार आयोजन किया गया। चयनित छात्रों को दो वर्ष के लिए नीट / जेईई कार्यक्रम के लिए 100% फ़्री कोचिंग और फ़्री आवासीय सुविधा दी जाएगी। कानपुर सहित आसपास के जिलों से लगभग 35 प्रतिभागियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। प्रथम बार प्रतियोगी परीक्षा दे रहे छात्रों में उत्साह दिखा। परीक्षा का रिजल्ट 25 दिसंबर को निकलेगा


यतीमखाना के वित्त सचिव श्री शाहिद कामराम खान ने परीक्षा को सफलतापूर्वक कराने के लिए हाजी मिसबाहुल इस्लाम, डॉ फ़िरोज़ आलम, अब्दुल मन्नान, रिज़वान अंसारी का शुक्रिया अदा किया।

Comments