भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
,फतेहाबाद: सोमवार को भारतीय किसान यूनियन भानू द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया ।
भारतीय किसान यूनियन भानू के किसान नेता सोमबीर यादव एवं जिला उपाध्यक्ष रामनिवास रघुवंशी के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी फतेहाबाद एम.अरुन्मोली को एक ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि विगत 28 नवंबर को तहसील फतेहाबाद क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसल में हुए नुकसान का आंकलन कराकर मुआवजा दिलवाया जाए। तहसील क्षेत्र में बेसहारा पशुओं एवं जंगली जानवरों से होने वाली फसलों के नुकसान एवं जानमाल के नुकसान को रोका जाए तथा आवारा जानवरों को पकड़कर गौशालाओं में भिजवाया जाए ।तहसील की सभी साधन सहकारी समितियों पर यूरिया खाद उपलब्ध कराया जाए ।ताकि किसानों को सही समय पर खाद उपलब्ध हो सके ।अभी हाल में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के नलकूप को 10 घंटे बिजली दिए जाने का आदेश दिया है इस आदेश को तत्काल वापस लिया जाए और किसानों को कम से कम 18 घंटे बिजली मुहैया कराई जाए ।विद्युत विभाग द्वारा किसानों के विरुद्ध जो अभियोग दर्ज कराये गये है एवं नलकूपों की जो रिकवरी निकाली गई है उन्हें तुरंत वापस लेकर किसानों का उत्पीड़न बंद किया जाए। इस अवसर पर सुरेश चंद, मनोज धाकरे ,दीपक शर्मा ,महेंद्र सिंह जादौन ,अमर सिंह, श्री कृष्ण ,प्रेमपाल, मथुरा प्रसाद, प्रभांशु ,केशव सिंह, शुभम वशिष्ठ, दीपक तिवारी, राजवीर सिंह आदि किसान मौजूद थे।
भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन