तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के ज़ेरे एहतिमाम जशने गौसुलवरा व इस्लाहे मुआशिरा का छठा जलसा जुही लाल कालोनी मे कल--------------------------------------कानपुर:पीराने पीर दस्तगीर शहंशाहे बग़दाद सरकार गौस-ए- आज़म शेख मुहीउद्दीन अब्दुल क़ादिर जीलानी रजि अल्लाहु अन्हु की बारगाह मे खिराजे अक़ीदत पेश करने के लिए तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के ज़ेरे एहतिमाम छठा सालाना ग्यारह रोज़ा इजलास जशने गौसुलवरा व इस्लाहे मुआशिरा का सिलसिला जारी है जिसका छठा जलसा 3 दिसम्बर बरोज़ मंगल बाद नमाज़े इशा मदरसा तालीमुल कुरान अहले सुन्नत मस्जिद 22 ब्लाक जुही लाल कालोनी मे होगा जिसकी सदारत तन्ज़ीम के सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी और क़यादत मस्जिद के पेश इमाम हाफिज़ शब्बीर हुसैन बरकाती करेंगे मदरसा के मुदर्रिस हज़रत अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद क़ाजिम रज़ा ओवैसी जलसे को खिताब करेंगे सभी ग़ुलामाने गौसे आज़म से शिरकत की अपील है!
जलसा कल