कानपुर नगर जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त द्वारा अवगत कराया गया गंगा नदी की स्वच्छता, निर्मलता तथा अविरलता बढ़ाए जाने हेतु छात्र/छात्राओ में जन-जागरूकता बढाये के उद्देश्य से कल दिनांक 3/12/2019 को जनपद के समस्त सरकारी एवं निजी स्कूलों/कालेजों में *गंगा शपथ कार्यक्रम* आयोजित किया जायेगा। उक्त शपथ निम्नवत होगी:-
मैं भारत के नागरिक के रूप में शपथ लेता/लेती हूं कि-
● गंगा के घाट को साफ रखूंगा।
● गंगा को स्वच्छ रखने के लिए लोगो को प्रेरित करूॅगा।
● गंगा में कूड़ा-कचरा व पाॅलिथीन नहीं डालूॅगा।
●गंगा में नहाते हुए साबुन का प्रयोग नहीं करूंगा।
● गंगा में कपड़े धोते वक्त डिटजेंट का प्रयोग नही करूंगा।
कानपुर नगर जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त द्वारा अवगत कराया गया गंगा नदी की स्वच्छता, बढ़ाए जाने हेतु सभी स्कूल के बच्चे लेगे शपथ