*मोहसिन-ए-इन्सानियत फॉउन्डेशन (रज़ि.) कानपुर की ओर से एक चैरिटेबिल हेल्थ क्लीनिक "MIF Health Care Centre" का उद्घाटन आज हुमांयू बाग़ चूड़ी वाली मस्जिद के पास किया गया।*
*जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि हाजी रबीउल्ला मंसूरी (उत्तर प्रदेश सचिव AIMIM) और राशिद महमूद "शिब्बू अन्सारी" (पार्षद एवम नगर अध्यक्ष युवजन सभा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया) और विशिष्ट अतिथि राशिद आरफी (पार्षद), कुतुबुद्दीन मंसूरी (प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी), मोहम्मद नासिर खान (जिलाध्यक्ष AIMIM कानपुर) के द्वारा किया गया। सभी मेहमानों का स्वागत संस्था के चेयरमैन डॉक्टर हाजी इक़बाल अहमद और अध्यक्षता डॉक्टर आफताब आलम के द्वारा किया गया जबकि कार्यक्रम का संचालन संस्था के संस्थापक और महासचिव मोहम्मद शारिक इक़बाल ने किया कार्यक्रम में सभी मेहमानों का माल्यार्पण किया गया और उन्हें मोमेंटो प्रदान कर के सम्मानित किया गया साथ ही सेन्टर के सभी डॉक्टरों जिनमे डॉ. अभिनीत शुक्ला (होम्योपैथिक), डॉ. शब्बीर अहमद (एलोपैथिक), डॉ. आनंद जायसवाल (आयुर्वेदिक) और संस्था के विधिक सलाहकार अंकुश श्रीवास्तव को भी मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में संस्था के सभी पदाधिकारी मोहम्मद तारिक़ (उपाध्यक्ष), शाहनवाज अहमद (प्रबंधक), मोहम्मद आमीन (उप-सचिव), मोहम्मद आसिफ खान (प्रदेश अध्यक्ष), सय्यद आदिल अली (प्रदेश उपाध्यक्ष), मोहम्मद शरीफ खान (नगर अध्यक्ष), मोहम्मद शाहबाज (कोषाध्यक्ष), मोहम्मद अज़हर इक़बाल (IT सेल हेड) और सेन्टर के शाखा प्रबंधक मोहम्मद अंसार, सेन्टर के ऑप्टिकल डिपार्टमेंट हेड कमरूद्दीन और सभी सदस्य और मेहमान रफ़ीक़ राइनी, मोहम्मद अनवर अंसारी, अब्दुल क़ादिर, अहमद नोमान खान, शाहिद महमूद, दाऊद, मोहम्मद जावेद, सय्यद क़ौसेन हाशमी, हंज़ला अंसारी, ज़फर अंसारी, फराज़ इरशाद, अर्श खान, आशिक़ अली, शाहरुख अंसारी, इक़बाल हमीद, फ़ैज़ी, सैफ़ी, मोहम्मद इमरान, सरफ़राज़ आलम आदि लोग उपस्थित रहे।*
<no title>चैरिटेबिल हेल्थ क्लीनिक "MIF Health Care Centre" का उद्घाटन आज हुमांयू बाग़ चूड़ी वाली मस्जिद के पास किया गया।*