*गोपाल टाकीज़ के पास मिला युवक का शव*
मृतक पत्रकार का भाई निकला
बदायूं। शहर में टिकेट गंज पुरानी चुंगी,गोपाल टाकीज के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।मृतक की शिनाख्त शारिक हुसैन (35) पुत्र अफ़ज़ाल हुसैन ज़करिया निवासी मीराजी चक्कर की सड़क बदायूं के रूप में हुई। मृतक शारिक हुसैन जग दर्पण समाचार पत्र,जे०डी० न्यूज़ के उप संपादक तथा दैनिक समाचार पत्र वरदान के ब्यूरो चीफ आदिल हुसैन ज़कारिया का भाई है।शहर में खबर फैलते ही तमाम पत्रकार व अन्य संबंधियों का जिला अस्पताल में जमावड़ा लग गया।जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए पी एम हाउस भेज दिया गया।परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।