चित्रकूट रहमत अली शादी-विवाह में होने वाले फिजूल खर्ची पर अंकुश लगाने के उददेश्य से गुलशन-ए-रजा-ए-मुस्तफा कमेटी द्वारा मुख्यालय स्थित जामा मस्जिद ग्राउंड में किया गया सामूहिक निकाह का आयोजन।इस्लामिक परम्परा से कराया गया पांच जोड़ो का निकाह।कामदगिरि प्रमुख द्वार के महंत मदन गोपाल दास महाराज,भरत मंदिर के महंत दिव्य जीवन दास महाराज,स्वामी मत्स्यगयेन्द्र नाथ मंदिर के प्रधान पुजारी विपिन तिवारी जी,जिला पंचायत अध्यक्ष( प्रतिनिधि) शिवशंकर यादव,नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता,पूर्व विधायक चंद्रभान सिंह पटेल,वीर सिंह पटेल,गुलाबी गैंग की कमांडर सम्पत पाल,समाजसेवी पंकज अग्रवाल एवं अजीत सिंह अफजल अली आदि ने जोड़ो को सुखमय दम्पति जीवन का आशीर्वाद देते हुए आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की। समिति के अध्यक्ष हाजी रज्जन अली,प्रबंधक हाजी सैय्यद अख़्तर रज़वी,हाजी डॉ अफसर उल्ला खां, हाजी मुस्ताक अहमद खां आदि ने सभी पांचों जोड़ो को 25-25 हज़ार की नगद धनराशि एवं गृहस्थी का अन्य सामग्री वितरित की गई।
<no title>सामूहिक निकाह का आयोजन।