*वरिष्ठ पत्रकार वाई डी लोशाली जी के निधन के बाद आज मंगलवार को उनकी आत्मा की शांति के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में किया गया....* जिसकी अध्यक्षता कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष ओमबाबू मिश्रा जी ने किया तथा क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी ने कहां इस दुःख की घड़ी में जर्नलिस्ट क्लब उनके परिवार के साथ है।जिसकी लेखनी से समाज को मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा था ऐसे पत्रकार हम सब ह्रदय से नमन करते है। वरिष्ठ पत्रकार कैलाश अग्रवाल ने उनको याद करते हुए कहां की मुझे उनका सानिध्य प्राप्त हुआ व उनसे काफी कुछ सीखने को भी मिला, श्रधांजलि सभा मे जर्नलिस्ट क्लब के मन्त्री विक्की रघुवंशी, सँयुक्त मन्त्री आलोक अग्रवाल, शैलेन्द्र मिश्रा, तरुण अग्निहोत्री, नीरज तिवारी, दिलीप अंशवानी,अजय त्रिपाठी, मोहित पाण्डेय, ओमकार विश्वकर्मा, मृदुल द्विवेदी, शमशेर चौहान, सितांशु, विवेक मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे, श्रद्धांजलि सभा मे दिवगंत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर सभी पत्रकारों ने श्रधांजलि अर्पित की।
<no title>वरिष्ठ पत्रकार वाई डी लोशाली जी के निधन के बाद आज मंगलवार को उनकी आत्मा की शांति के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में किया गया..