विश्वशांति मानव सेवा समिति के तत्वाधान में मासिक बैठक का आयोजन किया गया
पिनाहट । विश्व शांति मानव सेवा समिति एनजीओ की निःशुल्क शिक्षण संस्थान की शाखा बघेल धर्मशाला बघेल चौक शाहदरा पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें समिति के सभी सदस्यों ने सामाजिक जागरूकता हेतु अभियान चलाने का संकल्प लिया । जागरूकता अभियान के अन्तर्गत बच्चों को सब पढ़ें सब बढ़ें के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं समस्त सरकारी योजनाएँ जैसे बिधवा पेंसन, वृद्धा पेंसन,हेल्थ कार्ड,किसान सम्मान निधि, सुमंगला,सुकन्या इत्यादि योजनाओं हेतु लोगों को जागरूक एवं प्रेरित किया जाएगा।
बैठक मूल रूप से अखिलेश शर्मा , राकेश वर्मा , जय किशन सिंह एकलव्य , रामभरत उपाध्याय , हर्षवर्धन संदीप, विमल लोधी, रविन्द्र कुमार, रवि बघेल ,राजू गोला,ऊषा बघेल,राखी बघेल,नितिन प्रजापति, अंजली बघेल,मालती कुशवाहा ,कोमल बघेल, आदि संस्था के सदस्य उपस्थित रहे ।