संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी 109 शिकायतें मौके पर तीन का निस्तारण
आगरा, फतेहाबाद: संपूर्ण समाधान दिवस मुख्यमंत्री का अहम बिंदुओं में से एक है जहां लोगों की समस्याओं के निस्तारण होने की शिकायतकर्ता को पूर्ण उम्मीद होती है लेकिन अभी भी संपूर्ण समाधान दिवस की समस्याओं को कुछ अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं समस्याओं के निस्तारण में कतई शिथिलता बर्दास्त नहीं होगी उक्त निर्देश जिलाधिकारी एन जी रवि कुमार द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस फतेहाबाद में दिए उन्होंने बताया कि उन्होंने विगत संपूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण के विषय में अधिकारियों से मोबाइल पर शिकायत कर्ताओं से जानकारी करने पर पता चला कि 10 शिकायतों का निस्तारण संबंधित अधिकारियों द्वारा बिना मौके पर ही कागजों में निस्तारण कर दिया गया है इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा उप जिलाधिकारी फतेहाबाद एम अरुनमोली को अधिकारियों को मौके पर भेजकर समस्याओं के निस्तारण कराने के लिए निर्देश दिए गए वही गोपाल पाराशर सेवानिवृत अध्यापक ने जिलाधिकारी से शिकायत को उनके द्वारा विगत संपूर्ण समाधान दिवस में उन्होंने शिकायत की थी कि प्रार्थी के खेत में दो विद्युत खंभे विद्युत विभाग द्वारा लगा रखे हैं तथा विद्युत तार भी काफी नीचे हैं जिस पर विद्युत विभाग द्वारा दो विद्युत खंभे हटाना तो दूर तीसरा खंबा गाड़ने के लिए पत्र दे दिया है साथ ही प्रार्थी को पुलिस द्वारा नोटिस भी दिलवा दिया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत फतेहाबाद प्रभाकर कुमार को कड़ी फटकार लगाई तथा विद्युत पोलों को हटाने के लिए कहा गया बाजिदपुर के ग्रामीणों द्वारा शिकायत की कि तालाब में पानी ओवरफ्लो होने के कारण मकानों में बदबू आ रही है जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी फतेहाबाद को निर्देश दिए गए कि समस्या का समाधान शीघ्र से शीघ्र कराया जाए कमलेश देवी ने शिकायत की किया काफी गरीब है उसका परिवार अंधेरे में रहता है जिस पर उपजिलाधिकारी ने तुरन्त कनेक्शन लगवा दिया गया गोपाल बाबा बरौली गुर्जर ने शिकायत की ग्राम सभी की जमीन पर दबंगो द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया उन्होंने प्रभारी निरीक्षक डौकी निर्देश दिए कि राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर जांच कर तथा अगर ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा हो तो दबंगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिए ग्राम प्रधान मुटावई प्रमोद कुमार रावत द्वारा रेलवे पुलिया में जलभराव तथा आगरा फतेहाबाद मुटावई मार्ग पर पीडब्ल्यूडी द्वारा पूरी सड़क की मरम्मत नहीं कराने की शिकायत की वहीं नगर पंचायत फतेहाबाद के सभासदों के प्रतिनिधि मंडल पर कस्बा के खरंजा डस्टबिनो आदि की जांच की मांग की गई तथा जांच समिति द्वारा उनके समक्ष जांच कराने के लिए कहा गया संपूर्ण समाधान दिवस में राकेश कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी हिमायूपुर गुर्जर ने जिलाधिकारी से रोते हुए प्रार्थना की कि उनके पिता को भलोखरा के एक दबंग व्यक्ति द्वारा बंधक बना लिया है जिलाधिकारी द्वारा तुरंत प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद को मौके पर भेजा गया जिस पर बाबूलाल ने बताया कि उनके बेटे खाना नहीं देते हैं दूसरे गांव में से खाना खाते हैं संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी जे रिभा, उपजिलाधिकारी एम अरुनमोली , मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुकेश वत्स, अधिशासी अभियंता विद्युत फ़तेहाबाद प्रभाकर कुमार, जिलापूर्ति अधिकारी उमेश चन्द , तहसीलदार कृष्ण मुरारी दीक्षित, खंड विकास अधिकारी फतेहाबाद ओमकार सिंह, खंड विकास अधिकारी शमशाबाद तूलिका श्रीवास्तव,नायव तहसीलदार सौरव कुमार मिश्रा,भूमि संरक्षण अधिकारी अनुराग गंगवार, जिला परियोजना निदेशक अवधेश त्रिपाठी,वन क्षेत्राधिकारी प्रेम नाथ तिवारी ,पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ कैलाश चन्द्र लोधी ,प्रभारी निरीक्षक फ़तेहाबाद प्रवेश कुमार सिंह ,प्रभारी निरीक्षक डौकी प्रदीप कुमार ,प्रभारी निरीक्षक निवोहरा विनोद कुमार ,थाना अध्यक्ष शमशाबाद अरविंद कुमार निर्वाल आदि मौजूद थे