सिटी पब्लिक स्कूल चमनगंज के बच्चों ने गंगा को साफ रखने की शपथ ली

जिला अधिकारी  विजय विश्वास पंत के निर्देशानुसार   गंगा की स्वच्छता हेतु सिटी पब्लिक स्कूल हुमायूँ बाग़ चमनगंज के बच्चों ने शपथ ली
मैं भारत के नागरिक के रूप में शपथ लेता/लेती हूं कि-
● गंगा के घाट को साफ रखूंगा।
● गंगा को स्वच्छ रखने के लिए लोगो को प्रेरित करूॅगा।
● गंगा में कूड़ा-कचरा व पाॅलिथीन नहीं डालूॅगा।
●गंगा में नहाते हुए साबुन का प्रयोग नहीं करूंगा।
● गंगा में कपड़े धोते  वक्त डिटजेंट का प्रयोग नही करूंगा।
  शपथ में सिटी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ शमा खां  किड्स विला प्री स्कूल की  प्रधानाचार्य सबा तबस्सुम  नौशाबा खां  शारिक नूर अफ्शा फैज़ान व स्कूल  के  बच्चों ने शपथ ली


Comments