Unnao vardanNews: *उन्नाव* रेप पीड़िता की हालत गम्भीर होने के कारण हुई मौत।
दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में पीड़िता ने तोड़ा दम।
डॉक्टरों के मुताबिक 95 फीसदी तक जली थी पीड़िता।
कल दिन में ही कई अंगों ने काम करना कर दिया था बन्द।
मरने के कुछ देर पहले आख़री बार होश आने पर भाई से कहा मैं जीना चाहती हूँ ।
रात 11 बजकर 40 मिनट पर पीड़िता ने ली अंतिम सांस।
पीड़िता का पूरा गांव शोक में डूबा ।
Udaye Kant Unnao vardan News: दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद लखनऊ में धरने पर बैठे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 11:25 बजे एडिशनल एसपी विनोद कुमार पांडेय व एडीएम राकेश सिंह पीड़िता के गांव पहुंचे
पुलिस टीम की अलग-अलग टोलियां गठित कर संभाली सुरक्षा व्यवस्था की कमान
गांव के मुहाने से पीड़िता के घर तक चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद पुलिस बल
जाम की स्थिति से बचने के लिए मार्ग में इधर उधर खड़े वाहनों को कराया गया व्यवस्थित. Vardan News: उन्नाव रेप पीड़िता के पिता ने कहा
उनकी बेटी के गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाने की जरूरत है
हैदराबाद में जो कांड हुआ है, वही सजा मिले
उन्हे दौड़ाकर गोली मारी जाए या फांसी दी जाए, मुझे पैसे का कोई लालच नहीं