<no title>ओडिशा के कटक में हुआ बड़ा ट्रेन हादसा

ओडिशा के कटक में हुआ बड़ा ट्रेन हादसा ::मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक ट्रेन पटरी से उतरी, 20 यात्री घायल
 वरदान न्यूज़ मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक ट्रेन पटरी से उतरी इस हादसे में 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिसमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. हादसा कटक के सलगांव और नरगुंडी रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है हादसे के बाद रेलवे की एक्सीडेंट मेडिकल वैन घटना स्थल के लिए रवाना हो गई 
_हादसा सुबह 7 बजे उस वक्त हुआ जब ट्रेन की मालगाड़ी के गार्ड वैन से टक्कर हो गई. इस हादसे में ट्रेन के  8 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे का एक कारण कोहरे को भी बताया जा रहा है जिसकी वजह विजिबिल्टी काफी कम हो गई और ये हादसा हो गया. हालांकि इस हादसे में किसी की मौत की सूचना नहीं मिली है. मौके पर मौजूद राहत टीम घायलों को अस्पताल पहुंचा रही है_


इस हादसे के बाद ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के आठ डिब्बों के सलगांव के पास पटरी से उतरने से 20 लोग घायल हो गए हैं. हालांकि इस हादसे में किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है_Vardan News: कटक के लिए 0671-1072, खुर्दा रोड के लिए 0674-1072  नंबर हैं.


Comments