आज भारतीय जनता पार्टी गुलावठी नगर मण्डल की बैठक विपिन गोयल के आवास पर हुई! बैठक में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम क्षेत्र के मंत्री कदीम आलम मुख्य वक्ता रहे , अध्यक्षता नरेशचन्द गुप्त ने की ! बैठक में सभी नव नियुक्त नगर मंडल पदाधिकारियों का फूल मालाओं से सम्मान किया गया ! बैठक में मुख्य वक्ता ने नव नियुक्त सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए नागरिकता संशोधन अधिनियम पर समाज में विपक्षियो द्वारा फैलायॆ जा रहे भ्रम तथा भय पर विस्तार से चर्चा की ! इस मौके पर भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह तेवतिया ने नागरिकता संशोधन अधिनियम सीएए से सम्बन्धी पत्रक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर मिस्ड काल कराकर पत्रक भरकर निर्धारित समय सीमा में वापस लौटाने हैं ! इस मौके पर कैलाश गुप्ता , शैलेश तेवतिया,विपिन गोयल , बलबीर सिंह , मीनू गोयल , डॉ रवीन्द्र राणा , कन्हैया सैनी , विपिन कुमार , दिलीप बाल्मीकि , राजन तोमर , संतोष गुप्ता , सरोज नागर , राम कुमार कौशिक , रवि अग्रवाल , राजा , नानक सैनी ,मन्नू पंडित , विशाल चौहान , हिमांशु गोयल , गौरव , कन्छिद , अभिषेक , रीता शर्मा , अनिल सिंघल , प्रिंस तेवतिया , अजय कुमार , रामनिवास विधूडी , सुमित सहित बूथ अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक , सभी मोर्चा के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे !
<no title>भारतीय जनता पार्टी गुलावठी नगर मण्डल की बैठक