बरहन पुलिस हुई सतर्क पुलिस की ताबड़तोड़ सघनचेकिंग,
बैंकों सहित आगरा एटा बॉर्डर पर चलाया सघन चेकिंग अभियान
आवलखेड़ा। नए माह की 2 मार्च की पूर्व संध्या पर पुलिस ने बरहन क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। सघन चेकिंग अभियान थाना प्रभारी महेश सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। जिसमें थाना प्रभारी द्वारा भारतीय स्टेट बैंक खांडा, पंजाब नेशनल बैंक अहारन, आर्यावर्त बैंक आवलखेड़ा, भारतीय स्टेट बैंक बरहन एवं पंजाब नेशनल बैंक बरहन सहित आगरा जलेसर मार्ग बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसमें थाना प्रभारी ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। साथ ही थाना प्रभारी ने महेश सिंह ने कई मोटरसाइकिल एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की। थाना प्रभारी ने कहा कि चोरी, डकैती जैसी वारदात करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी। और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेगी। इस दौरान थाना प्रभारी महेश सिंह चौकी इंचार्ज आवल खेड़ा महिपाल सिंह, नेकराम, रवि कुमार, पवन कुमार सहित मय फोर्स के तैनात रहे।