<no title>समाजसेवी व बरहन पुलिस ने देश सेवा का दिया सन्देश

समाजसेवी व बरहन पुलिस ने देश सेवा का दिया सन्देश


खांडा गांव में दिहाड़ी मजदूरों,बेसहारा, भूखे लोंगो को दिया राशन


बरहन। कोरोना संकट से निपटने के लिए हुए लॉक डाउन ने मजदूरों, गरीबों की रोजी रोटी छिन ली है। दिहाड़ी मजदूर करने वाले कई लोग मजदूरी न मिलने के कारण कई दिन से खाना नहीं बना था। जिससे उनके परिवार में सभी लोग भूखे थे।बरहन के समाजसेवी आरसीएम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विनोद यादव आगे आए हैं। बरहन थाना प्रभारी महेश सिंह का सहयोग लेते हुए।थाना बरहन क्षेत्र के खांडा गांव में ऐसे परिवारों को निशुल्क राशन(आटा, नमक, दाल, चावल) उपलब्ध कराने का कार्य किया। साथ ही थाना प्रभारी महेश सिंह व चौकी प्रभारी महीपाल सिंह व समाजसेवी विनोद यादव के नेतृत्व सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा। सभी लोंगों को लगभग 1.5मीटर की दूरी पर चिन्ह लगाकर राशन दिया गया। वही लोंगों ने बरहन पुलिस प्रशासन व समाजसेवी विनोद यादव की जमकर सराहना की। थानाध्यक्ष बरहन ने सभी लोगों के सबसे पहले हाथ सैनिटाइज कराएं उसके बाद राशन दिया।


राकेश यादव
दैनिक वरदान समाचार पत्र


Comments