<no title>ज़रूरत के समय एक मानवीय स्पर्श -  ततपरिवर्तन 

ज़रूरत के समय एक मानवीय स्पर्श -  ततपरिवर्तन फाउंडेशन


25 march, 2020 को भारत के माननीय प्रधानमंत्री महोदय ने कोरोना महामारी के चलते 21 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया । पर सब की सुरक्षा के लिए किया गया यह लॉकडाउन कई लोगों की परेशानी की वजह भी बन गया । रिक्शे वाले, मजदूर, रेडी वाले और ऐसे कई रोजाना वेतन पर काम करने वाले लोग एक-एक दाने के लिए मोहताज होते हुए दिखे । मौजूदा स्थिति के मद्देनजर ततपरिवर्तन फाउंडेशन ने  Flyshop (A unit of Profes Travel) की मदद से इन लोगों की तरफ अपना हाथ बढ़ाया ।


यह दिल्ली स्थित एनजीओ जगह-जगह पर जाकर इन गरीबों को राशन बांट रही है । जैसे आटा, चावल, दाल, तेल, नमक । साथ ही साथ यह लोगों को सोशल नेटवर्क पर जागरूक भी कर रहे हैं । ततपरिवर्तन फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री रवि सेठी जी जी ने कहा हमारी संस्था कोशिश कर रही है बड़े स्तर पर लोगों तक पहुंचने की और इसके लिए हम जनता से अनुरोध करते हैं कि आगे आए और इस अभियान में अपना योगदान दें । ताकि इन जरूरतमंदों की परेशानी को कुछ हद तक हम बांट सकें और उन्हें थोड़ी राहत दे सकें ।


इस संस्थान ने अपने इस अभियान के पहले दिन जैतपुर, छतरपुर, महरौली, बदरपुर जैसे इलाकों में 108 परिवारों को राशन बांटा । यह संस्थान मेहनत कर रही है इस लक्ष्य के साथ के रोजाना 300 परिवारों को भोजन निर्यात कर सकें और लोगों की मदद से बाकी जरूरतमंद इलाकों में भी अपनी पहुंच बना सकें ।


Comments