*पत्रकारों को मास्क दिये* वरदान न्यूज़ कानपुर प्रेस क्लब ऑफ यूपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहित श्रीवास्तव ने दैनिक वरदान के कार्यालय हुमायूँ बाग़ चमनगंज में पत्रकारो को मास्क वितरित किये मोहित श्रीवास्तव ने कहा के हमे मास्क का प्रयोग करना चाइये कोरोना से जीतने का बस एक ही रास्ता है आप अपने घरों पर रहे और नियमो का पालन करे उन्होंने ने बताया कि पत्रकार व जनता को लगभाग 2000 मास्क वितरित किये जा चुके है और अभी बन रहे है वरदान न्यूज़ के संपादक डॉ शाहनवाज़ खां ने प्रेस क्लब ऑफ यूपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहित श्रीवास्तव का शुक्रिया अदा किया और सभी से मास्क का प्रयोग करने को कहा वरदान न्यूज़ के उप सम्पादक मो शाहब खां वरदान न्यूज़ के कानपुर ब्यूरो शीनू खां आदिल खां शहज़ाद खां अमन शर्मा आतिफ सिद्दीकी आदि लोगो ने मास्क का वितरण किया
कानपुर पत्रकारों को मास्क दिये