रामनवमी पर संस्कार भारती ने प्रातः रामचरित मानस पाठ तो रात्रि में मनाई दीपमालिका रामनवमी पर संस्कार भारती ने प्रातः रामचरित मानस पाठ तो रात्रि में मनाई दीपमालिका 

 


रामनवमी पर संस्कार भारती ने प्रातः रामचरित मानस पाठ तो रात्रि में मनाई दीपमालिका


हमारी आस्था के प्रतीक 
हमारे आराध्य हमारे प्रभु
श्री राम जी का अयोध्या में
भव्य मन्दिर निर्माण का  स्वप्न सम्पूर्ण भारत वर्ष के प्रत्येक हिन्दू के हृदय में वर्षों से रहा है । लम्बी कानूनी लड़ाई के बाद इस वर्ष यह सपना साकार हो रहा है। इस वर्ष का श्री राम जन्मोत्सव हमारे लिए महापर्व के समान है । जो प्रत्येक हिन्दू परिवार बहुत ही जोर शोर से मना रहा है ।संस्कार भारती के जिला संयोजक भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने सभी से आह्वान किया था कि कोरोना संकट के कारण संस्कार भारती  इस वर्ष यह जन्मोत्सव कार्यक्रम  प्रातः अपने अपने घरों के मंदिर में पूरी भक्ति भाव से मनाएंगे । 
संस्कार भारती एवम हिंदूवादी संगठनों के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने प्रातः से ही श्री राम चरित मानस का पाठ, हनुमान चालीसा पाठ और श्री राम के भजन अपने अपने घरों पर किया । साथ ही श्री राम जय राम जय जय राम धुन के लयबद्ध संकीर्तन से वातावरण शुध्द हुआ ।


संस्कार भारती के जिला संयोजक भुवनेश आधुनिक ने इस अवसर पर कहा कि हमारे पर्व और उत्सव हमें नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर अग्रसरित करते हैं । कोरोना रूपी नकारात्मकता से दूर कर इस श्री राम जन्मोत्सव कार्यक्रम ने हमें एक नई ऊर्जा प्रदान की है । कई जोशीले कार्यकर्ताओं ने  भगवान श्री राम के जन्म के घण्टे घड़ियाल एवम शंखनाद किया साथ ही सांयकाल  के समय  दीपकों से दीपमालिकाएँ सजाई जिससे रात्रि के समय एक अलग ही छटा बिखरी नज़र आई ।
 मोबाइल पर सोसल मीडिया पर अपने अपने सगे संबंधियों को और मित्रों को श्री राम जन्मोत्सव की शुभकामनाएं भी दी । संस्कार भारती के प्रांतीय संरक्षक एवं विहिप के पूर्व अध्यक्ष श्री राजाराम मित्र ने अपने मोती मिल कंपाउंड पर श्री राम का जन्मोत्सव जोरशोर से मनाया । परिवारीजनों में राजाराम मित्र भुवनेश आधुनिक ,दीपिका वार्ष्णेय , रंजन वार्ष्णेय , अंजना वार्ष्णेय , प्रशंसा वार्ष्णेय , शुभांगी वार्ष्णेय , मोहित वार्ष्णेय , लव वार्ष्णेय आदि ने श्री राम जन्मोत्सव मनाया । साथ ही संस्कार भारती के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल नवरंग , प्रान्तीय उपाध्यक्ष संजय गोयल , अनिल राज गुप्ता , आलोक शर्मा , मनोज विज्ञापन , मधु बाला गुप्ता , प्रान्तीय संरक्षक सत्यवीर शर्मा , कुलसुमन गोयल , विशन चंद वार्ष्णेय , डॉ राजेश अग्रवाल , दिनेश मित्तल , प्रमोद कुमार गुप्ता , प्रदीप बालजीवन , बाँके बिहारी बंसल आदि ने भी अपने अपने घरों पर रात्रि में द्वीप मालिका सजाई। 
संस्कार भारती अलीगढ़ से सम्बद्ध ज्योति समिति , एकता समिति , नवदुर्गा समिति , कलाघाट समिति , साई समिति , नाट्यवेदम समिति , शिवम समिति , उमंग समिति  आदि के पदाधिकारियों ने भी श्री राम का जन्मोत्सव अपने अपने घरों पर धूमधाम से मनाया ।


 


Comments