समाज सेवी एम0 डी0 प्रापर्टी डीलर्स। ने राशन वितरण किया

आज जाजमऊ के समाज सेवी एम0 डी0 प्रापर्टी डीलर्स मैनु भाई ने क्षेत्र के मजबूर वर्ग के लोगो मे राशन सामग्री आटा, आलू ,प्याज,चावल का 110 लोगो को वितरण किया 


क्षेत्रिय लोगो के अनुसार आटा नही मिल पा रहा था ऐसे में समाज सेवी ने हालात को देख मजदूर वर्ग के लोगो मे लगातार सहायता सामग्री बांट रहे  साथ ही मैनु अली ने बताया आप सब लोग इस महामारी के विरूद्ध सरकार द्वारा बताए गए बातों पर अमल करें घर मे रहे बच्चों को साफ सफाई से रखे बच्चों को और खुद भी साबुन से हाथ धुले भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे बहुत जरूरी होने पर बाहर निकले मुँह पर मास्क लगाकर निकले लॉक डाउन का पुलिस प्रशासन को सहयोग करे वही राशन सामग्री बांटने में 2 मीटर की दूरी पर गोला बनाया गया जिससे संक्रमण फैलने का खतरा नही रहा वहीं कोरोना महामारी के चलते कादरी हाउस कानपुर परेड पर जरूरतमंद कोई भूखा न रहे लगातार लन्च पैकेड में पूड़ी सब्जी खिचड़ी बना कर लोगो मे तकसीम कर रहे इस मौके पर आकिल अहमद,, मकसूद अहमद, अली मोइन,बल्लू अली,मो0 अजीम, नौशाद अली,सरफराज ,आमिर अली,,आदि लोग रहे


Comments