*पिनाहट में सफाई अभियान छिड़काव कराया गया*
नगर पंचायत पूरी मुस्तैदी से तैनात
पिनाहट। नगर पंचायत द्वारा पिनाहट कस्बे में साफ-सफाई एवं छिड़काव जारी है। कस्बे के थाना गली, नयापुरा, नंदगवाॅ रोड, बाजार, बस स्टैंड सहित विभिन्न गली मोहल्लों में सफाई कर्मियों द्वारा साफ-सफाई का सड़क पर एवं नालियों में एवं जलभराब वाले जगहों में ब्लीचिग पाउडर एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए नगर पंचायत पूरी मुस्तैदी से तैनात है। वही शाम सुबह सफाई कर्मियों द्वारा साफ सफाई की जा रही है। जिससे नाली में छोटे-मोटे कीड़े मर सके। वहीं पिनाहट कस्बे में सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया गया। ग्रामीणों का कहना है। कि पिनाहट कस्बे के गली एवं नालियों में दवा छिड़काव की जरूरत है। नगर पंचायत अध्यक्ष किशोरी गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते कस्बे के सभी गली मोहल्लो में साफ सफाई और सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है।