आगरा सपा नेता द्वारा बांटा जा रहा सेनेटाइजर 

सपा नेता द्वारा बांटा जा रहा सेनेटाइजर 


आगरा  देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है तो वहीं जनता जनप्रतिनिधि से लेकर सामाजिक संस्थान  के नुमाइंदे भी इसी बीच कुछ न कुछ अच्छे कार्य करने ले लगे हुए हैं । कोई गरीबों को खाना बाँट रहा है तो कोई सेनेटाइजर का छिड़काव करा रहा है । 
इसी कड़ी में सपा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी लालसिंह लोधी द्वारा शुक्रवार को अछनेरा के कई गांव में  सेनेटाइजर  कराने के लिए लोगों को 5 लीटर सेनेटाइजर देकर छिड़काव कराने हेतु दिया जा रहा है । कई गांव के कुछ ऐसे इलाके हैं जहां सेनेटाइजर अभी तक नही हुआ है इसी को देखते हुए सेनेटाइजर को उन जगहों तक पहुंचाना अति आवश्यक है।
वहीं सपा नेता द्वारा यह भी बोला गया  समाजवादी पार्टी कोरोना में आपके साथ है और हर गांव में सेनेटाइजर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा उनके साथ रहे डॉ मुकेश राजपूत, युवा वरिष्ठ नेता गौरव माहौर ,कुलवंत राजपूत, सभासद अछनेरा असलम कुरेशी ,राजू जादौन,हरेंद्र शर्मा ,हरिओम लोधी,  गजेंद्र राजपूत आदि मौजूद रहे।


Comments