बुलंदशहर *योगी सरकार घर घर करा रही थर्मल स्क्रीनिंग जांच : - डॉ आर के राणा*

*योगी सरकार घर घर करा रही थर्मल स्क्रीनिंग जांच : - डॉ आर के राणा*  (बुलंदशहर) वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉक डाउन के दौरान योगी सरकार द्वारा लोगों की घर घर में कराई जा रही थर्मल स्क्रीनिंग जांच को सराहनीय कदम बताते हुए भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष डॉ आर के राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार कोरोना महामारी से प्रदेश की 23 करोड़ आबादी को बचाने के लिए सजगता से कार्य कर रही है। उन्होंने लोगो से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने अपने घरों में रहें तथा लॉक डाउन के नियमों का विधिवत पालन करें। डॉ आर के राणा ने कहा कि  योगी सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में लोगों की घर घर कराई जा रही थर्मल स्क्रीनिंग जांच में लगे कोरोना योद्धाओं का सहयोग एवं सम्मान करते हुए सामाजिक दूरी बनाकर रखें।  कोरोना योद्धाओं जैसे डॉक्टर्स,नर्स, पत्रकार,पुलिस, स्वच्छता कर्मियों के अतुलनीय योगदान की सराहना करते  हुए डॉ आर के राणा ने बताया कि  स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई गई स्वस्थ जांच टीमों के माध्यम से घर-घर थर्मल स्क्रीनिंग जांच कराई जा रही है इस जांच का उद्देश्य कोरोना संक्रमित रोगियों की पहचान करना है।और
यह ज्ञात हो सके कि किसी घर में कोई संक्रमित व्यक्ति छिपा तो नहीं है। कुछ लोग अपनी बीमारी को छिपाने का प्रयत्न करते हैं। जो उनके लिए एवं उनके परिजनों के घातक सिद्ध हो सकता है। योगी  सरकार ने घर-घर थर्मल स्क्रीनिंग कराने का जो निर्णय लिया है वह वास्तव में सराहनीय पहल है।


Comments