कानपुर ब्रेकिंग। दैनिक वरदान
शोभन सरकार की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
भीड़ को देखते हुए पुलिस के छुटा पसीना
हजारो की संख्या में लगातार पहुँच रहे है भक्त
कई बड़े नेता व कई बड़ी हस्तियों के पहुँचने की सूचना
चौबेपुर के सुनोड़ा गाँव के आश्रम में पहुँचा बाबा का पार्थिव शरीर शोभन मंदिर के मुख्य बाबा जी-
जिनको सोभन सरकार के नाम से भी जाना जाता है उन्होंने बुधवार को सुबह 6:30 पर अपना नस्वर देह को त्याग दिया।
और अभी उनके पार्थिव शरीर को शोभन से 19 किलोमीटर दूर सुनोड़ा नामक पविंत्र गंगा जी के तट पर जल समाधि के लिए ले जाया गया है।
उनके पार्थिव शरीर को साम को 5: बजे जल समाधि दी जाएगी!
कानपुर। शोभन सरकार की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब