जिलाधिकारी कोविड-19 अपडेट 5 मई 2020 कानपुर नगर। शासन के निर्देशों के क्रम में देश में लॉक डाउन प्रभावी होने के कारण उत्तर प्रदेश राज्य के अन्य प्रदेशों में अवरुद्ध विभिन्न कामगार ,मजदूर व्यवसायी ,छात्र छात्राएं, तीर्थ यात्रियों, पर्यटक आदि तथा इसी तरह के अन्य राज्यों के व्यक्ति जो उत्तर प्रदेश राज्य में अवरूद्ध है और उनके द्वारा अपने मूल राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों में वापस जाने की इच्छा व्यक्त की गई है के संबंध में गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों में अवरुद्ध व्यक्तियों के आवागमन की अनुमति व प्रक्रिया हेतु आदेश प्राप्त हुए थे जिस के क्रम में जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी महोदय ने बताया कि अब जनसुनवाई पोर्टल पर उत्तर प्रदेश से भारत में किसी अन्य स्थान पर जाने के इच्छुक सभी व्यक्ति *"Jansunwai"* पर पास के लिए आवेदन कर सकते है। उक्त जन सुनवाई पोर्टल के लिए जिलाधिकारी महोदय ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वीरेंद्र पांडे को नोडल अधिकारी नामित किया है।
पास का आवेदन करने के लिए जनसुनवाई पोर्टल jansunwai.up.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर उत्तर प्रदेश से भारत में किसी अन्य स्थान पर जाने के इच्छुक सभी व्यक्ति आज 5 मई 2020 से आवेदन कर सकते हैं।
कानपुर उत्तर प्रदेश से बाहर जाने के लिएJansunwai" पोर्टल पर पास के लिए आवेदन कर सकते है।