शहर क़ाज़ी नूरी साहब एक महान विद्वान और समाजिक चिंतक थे ।
ऐसा कहां से लाएं कि तुझ सा कहें जिसे ।।
शहर क़ाज़ी नूरी साहब एक महान विद्वान और समाजिक चिंतक थे ।
----------------------------------------------
कानपुर आज दिनांक 30 दिसंबर को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार कुल हिंद जमीअतुल आवाम द्वारा शहर व प्रदेश में अमन शांति भाईचारा कायम करने वाले सादगी के पैकर मरहूम शहर काजी कानपुर मौलाना आलम रजा खान नूरी को याद करते हुए रजबी रोड़ स्थित अकबर आजम हाल में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया महामंत्री महबूब आलम खान ने बताया की धर्म संप्रदाय के लोगों ने पहुंच कर नूरी साहब को खिराज ए अकीदत पेश की कार्यक्रम में विभिन्न धर्म के लोगों ने कहा कि शहर में जब भी माहौल खराब हुआ अमनो अमान बिगड़ा नूरी साहब ही वो व्यक्ति थे जो सबसे पहले कानपुर में अमन और शांति स्थापित करने के लिए हर जगह  खड़े नजर आए वह शहर को अपने बेटे की तरह पालने और सींचने वाले चिंतक थे उनके न रहने से प्रशासनिक स्तर पर भी बड़ा नुक़सान हुआ है ।
 कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न सामाजिक लोगों ने कहा कि उनका हर फैसला इंसानियत का पाठ पढ़ाता है आज वह हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके जो किए गए कार्य हैं वह हमेशा सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा वह एक महान शख्सियत थे बड़ी बात यह है कि उनका सभी धर्म संप्रदाय के लोग सम्मान करते थे और उनकी एक आवाज पर पूरे शहर की जनता शांत हो जाया करती थी यही वजह थी कि पब्लिक और प्रशासन के बीच वह एक पुल की तरह थे आज उनकी मिसाल कहीं नहीं मिलती वह एक महान विद्वान और समाजिक चिंतक थे जो सदैव गरीबों और दुखियारो के साथ खड़े रहते और न्याय को स्थापित करने के लिए कभी किसी तरह का समझौता नहीं किया ।। अध्यक्षता कर रहे शहर काजी कानपुर मौलाना साकिब अदीब मिस्बाही ने कहा कि
शहर की तारीख अपने सच्चे काइद धर्म गुरू को कभी भुला नहीं सकती जब भी एकता अखंडता, इंसानियत भाईचारा और शहर के अमनो अमान की बात होगी शहर क़ाज़ी नूरी साहब की तस्वीर खुद बा खुद उभर कर सामने आ जाएगी । नायब शहर काजी कारी सगीर आलम हबीबी ने आए हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश गुप्ता सरदार राजेंद्र सिंह नीता नम्रता दुबे एडवोकेट सैंडी यूसुफ मुफ्ती रफी अहमद मौलाना कारी एहसान मौलाना मतलूब मौलाना शमीम अशरफी कारी जफर सईद हाजी अजमत अशरफी मुरसलीन खान भोलू अब्दुल्लाह आजम अतर परवेज जावेद अशरफ नावेद खान मौलाना हनीफ अखलाक अहमद डेविड हाफिज कफील अयाज चिश्ती मौलाना वसीम मौलाना हसन मोहम्मद इमरान नफीस अहमद बरकाती कारी तय्यब इस्लाम खान चिश्ती आमीन अंसारी महबूब आलम शमी अहमद निजाम खान हाजी सलाउद्दीन मास्टर सलीम मौलाना मुस्ताक कारी यूनुस मौलाना अब्दुल रहीम कारी साबिर हुसैन मौलाना आसीरुद्दीन मौलाना फिरोज मौलाना अब्दुल रज्जाक मौलाना साद मोहम्मद सरताज भैया  दावते इस्लामी मौलाना जकरिया  मौलाना अब्दुल अजीज असद सिद्दीकी निजाम कुरेशी हाशिम मैनेजर शाहनवाज कादरी वासिक बरकाती जियाउल हसमत कारी अकील हाफिज बिलाल बबलू खान  अल्ताफ आलम  खुर्शीद अहमद खान  राजा खान हाफिज दानिश मोहम्मद उमर शादाब आदि थे
Comments