अजमेर मास्क बाटे
कर्मचारी महा संघ के प्रदेशाध्यक्ष चम्पावत, सहयोग सेवार्थ फाउण्डेशन व वुमेन पावर सोसायटी अजमेर केकडी के आचार्य व प्रबोधक संघ ने केकडी मे बांटे मास्क 
====================
         आज दिनांक 30 दिसम्बर 2020 बुधवार को अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष श्री केसर सिंह चम्पावत व सहयोग सेवार्थ फाउण्डेशन व वुमन पावर सोसाइटी राष्ट्रीय युवा संघ अजमेर केकडी  के धर्मचन्द आचार्य व अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ केकडी के ऋषि राज सोनी, इन्डियन कॉलेज की निदेशक कृष्णा शर्मा ने केकडी क्षेत्र मे 850 मास्क वितरित किए ।मास्क वितरण समारोह मे मुख्य अतिथि श्री केसर सिंह चम्पावत अखिल राजस्थान कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष, समारोह की अध्यक्षता श्री धर्मचन्द आचार्य केकडी सहयोग सेवार्थ फाउण्डेशन व वुमन पावर सोसाइटी राष्ट्रीय युवा संघ अजमेर एव विशिष्ट अतिथि श्री हरलाल सिंह डूकिया प्रदेशाध्यक्ष अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ,श्री गोपाल धाकड प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ,श्री अनूप सिंह ईन्दा प्रदेश महामंत्री अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ,प्रकाश सिंह मांजु संगठन मंत्री,सहीराम विशनोई जोधपुर जिलाध्यक्ष, श्री ऋषि राज सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष केकडी,कृष्णा शर्मा निदेशिका इन्डियन कॉलेज केकडी,श्री राम आचार्य समाजसेवी, इजहार अहमद समाजसेवी थे ।केकडी आगमन पर प्रदेशाध्यक्ष जी का अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ, सहयोग सेवार्थ फाउण्डेशन, वुमन पावर सोसाइटी राष्ट्रीय युवा संघ अजमेर, अन्तोदय फाउण्डेशन के , इन्डियन कॉलेज केकडी व आचार्य ब्राह्मण समाज के सदस्यो ने जोरदार स्वागत किया। राजमहल पेलेस मे समारोह आयोजित समारोह मे प्रबोधक संघ केकडी क्षेत्र के सदस्यो ने प्रबोधको की समस्याओ से अवगत कराया ।कोटा रोड केकडी से अजमेर रोड तक बिना मास्क पहनकर बाहर निकल रहे लोगो को मास्क पहनकर घरो से बाहर निकलने की प्रेरणा दी गई।श्री चम्पावत ने कोविड 19 के दौरान सहयोग सेवार्थ फाउण्डेशन व वुमन पावर सोसाइटी अजमेर के धर्मचन्द आचार्य केकडी की ओर से केकडी क्षेत्र मे लोगो को मास्क वितरण की पहल को एक उपलब्धि बतलाया ।सभी सदस्यो द्वारा मास्क वितरण कर निरंतर सहयोग की अपील की गई ।कृष्णा शर्मा निदेशिका इन्डियन कॉलेज केकडी ने श्री चम्पावत, आचार्य , सोनी व इन्डियन कॉलेज की मास्क वितरण को आज की महत्वपूर्ण प्रेरणा बतलाया।श्री चम्पावत ने प्रबोधको की समस्याओ का शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर प्रबोधक संघ केकडी के सभी सद्स्य उपस्थित थे ।ऋषि राज सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के आचार्य अनेक राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारो से सम्मानित ह ।ओर चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा सहित केकडी क्षेत्र मे वस्त्र व मास्क वितरण कर निरंतर सेवा कार्य कर रहे हैं ।
Comments