बिठुर का दौरा कर,शहर क़ाज़ी कानपुर ने लिया हालात का जायज़ा।।----------------------------------------कानपुर 18 जनवरी 2021- कानपुर के बिठुर थाना अन्तर्गत हुए मस्जिद व मजार घटनाक्रम में साम्प्रदायिक तनाव को देखते हुए शहर क़ाज़ी कानपुर मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही ने बिठुर का दौरा कर वहां के हालात का जायज़ा लिया इस बीच क्षेत्र के सम्मानित लोग तथा मुकामी तमाम अइम्मा व उल्मा मौजूद रहे उन्होने शहर क़ाज़ी साहब को बताया कि मौके वारदात पर क्या और कैसे यह शर्मनाक घटनाक्रम हुआ और कौन लोग हैं जो क्षेत्र व शहर का माहौल खराब कर अशांति पैदा करना चाहते हैं, मौलाना हबीबुर्रहमान ने कहा कि आस्था को ठेस पहुंचाने वाली इस निंदनीय घटना के पीछे जो लोग हैं उनकी अभी तक गिरफ्तारी न होने से लोगों में रोष भी है और भय भी व्याप्त है जबकि मस्जिद को नुक्सान पहुंचाने वालों की विडियो मौजूद है जिससे साफ तौर से आरोपियों की शिनाख्त की जा सकती है इसके विपरीत पुलिस क्रास केस के प्रयासों में जुटी है जो सरासर सच्चाई पर पर्दा डालना और ऐसे असमाजिक तत्वों को खोली छूट देना है।शहर क़ाज़ी साहब ने इस मौके पर भारी संख्या में जमा क्षेत्रीय लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अमनो अमान बनाए रखें कतई किसी तरह की अशांति फैलाने वाली कोई बात न हो, पुलिस प्रशासन पर भरोसा रखें ऐसे असमाजिक तत्वों को जो शहर के अच्छे माहौल को बिगाड कर अशांति फैलाना चाहते हैं किसी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा देर रात शहर क़ाज़ी साहब ने उच्च अधिकारियों से भेंट कर घटनाक्रम की सत्यता बताई और आरोपियों को तुरन्त गिरफ्तार करने की मांग की ताकि क्षेत्रीय लोगों के गमों गुस्से को खत्म किया जा सके और ऐसे असमाजिक तत्वों पर त्वरित लगाम लगाकर शहर शहर के अमनो अमान को बहाल रखा जा सके ।।।शहर क़ाज़ी साहब के साथ मौलाना असगर अली यार अल्वी , हाफिज व कारी नियाज़ अहमद इमाम ईदगाह बिठुर , हाफिज मोहम्मद सगीर आलम हबीबी , महबूब आलम खान , मौलाना हबीबुर्रहमान, मौलाना मोहम्मद वसीम , मौलाना मोहम्मद मुश्फिक , कदीर अहमद , मौलाना फैजान रज़ा आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।।
बिठुर का दौरा कर,शहर क़ाज़ी कानपुर ने लिया हालात का जायज़ा।।
----------------------------------------
कानपुर 18 जनवरी 2021-  कानपुर के बिठुर थाना अन्तर्गत हुए मस्जिद व मजार घटनाक्रम में साम्प्रदायिक तनाव को देखते हुए शहर क़ाज़ी कानपुर मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही ने बिठुर का दौरा कर वहां के हालात का जायज़ा लिया इस बीच क्षेत्र के सम्मानित लोग तथा मुकामी तमाम अइम्मा व उल्मा मौजूद रहे उन्होने शहर क़ाज़ी साहब को बताया कि मौके वारदात पर क्या और कैसे यह शर्मनाक घटनाक्रम हुआ और कौन लोग हैं जो क्षेत्र व शहर का माहौल खराब कर अशांति पैदा करना चाहते हैं, मौलाना हबीबुर्रहमान ने कहा कि आस्था को ठेस पहुंचाने वाली इस निंदनीय घटना के पीछे जो लोग हैं उनकी अभी तक गिरफ्तारी न होने से लोगों में रोष भी है और भय भी व्याप्त है जबकि मस्जिद को नुक्सान पहुंचाने वालों की विडियो मौजूद है जिससे साफ तौर से आरोपियों की शिनाख्त की जा सकती है इसके विपरीत पुलिस क्रास केस के प्रयासों में जुटी है जो सरासर सच्चाई पर पर्दा डालना और ऐसे असमाजिक तत्वों को खोली छूट देना है।

शहर क़ाज़ी साहब ने इस मौके  पर भारी संख्या में जमा क्षेत्रीय लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अमनो अमान बनाए रखें कतई किसी तरह की अशांति फैलाने वाली कोई बात न हो, पुलिस प्रशासन पर भरोसा रखें ऐसे असमाजिक तत्वों को जो शहर के अच्छे माहौल को बिगाड कर अशांति फैलाना चाहते हैं किसी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा  
देर रात शहर क़ाज़ी साहब ने उच्च अधिकारियों से भेंट कर घटनाक्रम की सत्यता बताई और आरोपियों को तुरन्त गिरफ्तार करने की मांग की ताकि क्षेत्रीय लोगों के गमों गुस्से को खत्म किया जा सके और ऐसे असमाजिक तत्वों पर त्वरित लगाम लगाकर शहर शहर के अमनो अमान को बहाल रखा जा सके ।।।

शहर क़ाज़ी साहब के साथ मौलाना असगर अली यार अल्वी , हाफिज व कारी नियाज़ अहमद इमाम ईदगाह बिठुर , हाफिज मोहम्मद सगीर आलम हबीबी , महबूब आलम खान , मौलाना हबीबुर्रहमान, मौलाना मोहम्मद वसीम , मौलाना मोहम्मद मुश्फिक , कदीर अहमद , मौलाना फैजान रज़ा आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।।
Comments