पपीएन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य का हुआ आकस्मिक निधन
पपीएन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य का हुआ आकस्मिक निधन


शिक्षा जगत एवं कानपुर क्षेत्र में शोक की लहर


कानपुर। पीपीएन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव का आकस्मिक निधन हो गया। निधन की सूचना मिलते ही शिक्षा जगत एवं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार पी पी एन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव किसी काम से कहीं जा रहे थे कि उनका एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट में वह बुरी तरह घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था। मंगलवार को उनका इलाज के दौरान निधन हो गया। निधन की सूचना मिलते ही शिक्षा जगत एवं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वही दैनिक वरदान समाचार पत्र परिवार ने उन्हें शोक संवेदना व्यक्त की है।
श्री यादव शिक्षा क्षेत्र में बड़े ही लग्न एवं मनसे छात्र-छात्राओं को शिक्षा देने में तत्पर रहते थे। उन्होंने प्रधानाचार्य रहते हुए कई ऐसे कार्य किए जो छात्र छात्राओं के हित में थे। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में दैनिक वरदान  संपादक डॉ शहनवाज खान, यूपी प्रभारी राकेश यादव, पत्रकार पवन मिश्रा, अवधेश यादव, गौरव शर्मा, सचिन राजपूत,आदि रहे।
Comments