जैड यू इंटर कॉलेज में अल अमीन एजुकेशन वेल्फेयर सोसाइटी के तत्वधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे हाल ही में अल अमीन एजुकेशन वेल्फेयर सोसाइटी के द्वारा हुए सर सय्यद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री नगमा खान, सिविल जज, बदायूं रही।
कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत ए कुरान से हाफिज़ एहतेशाम ने की, इसके बाद जुनैद ने नात ए पाक पढ़ी।
समाजसेवी आज़म गनी ने अपने सम्बोधन मे कहा हमे बेहतर समाज का निर्माण करना चाहिये, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम आगे आकर शिक्षित समाज का निर्माण करें। उन्होने सम्भल मे यूनिवर्सिटी के बनाने पर ज़ोर दिया।
अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से तशरीफ़ लाये डॉक्टर क़मर आलम ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा हमें खुशी है कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इतनी बड़ी संख्या मे छात्र छात्राएँ हैं। हमें खुशी है कि सम्भल में तालीमी बेदारी बढ़ रही है।
कश्मीर यूनिवर्सिटी से आये प्रो राशिद अज़ीज़ ने सर सय्यद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न कराने के लिए अल अमीन एजुकेशन वेल्फेयर सोसाइटी आभार व्यक्त किया।
डॉ आबिद हैदरी ने कहा हमें सर सय्यद की तालिमात को बढाने की ज़रुरत है।
समाजसेवी मुशीर तरीन ने अल अमीन एजुकेशन वेल्फेयर सोसाइटी के समाजिक कार्यो की सराहना करते हुए मुबारकबाद दी।
दिल्ली से आयी सायमा खान ने बच्चों को शिक्षा के बारे बताते हुए कहा कि हमे सिर्फ शिक्षा गृहण ही नही करनी बल्कि हमे समाज को शिक्षित बनाना भी हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिये।
मुख्य अतिथि नगमा खान ने कहा हम बगैर मेहनत ने ऊंचाई हासिल नही कर सकते, हमें अगर जीवन में कुछ हासिल करना है तो मेहनत करनी पड़ेगी क्युंकि मेहनत का कोई शार्टकट नही है।
उप जिलाधिकारी दीपेन्द्र यादव ने कहा सम्भल मे इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिये तथा हमें सम्भल क्षेत्र की उन्नति मे योगदान देना चाहिये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ एम उस्मान ने तारीखी शहर सम्भल के इतिहास का ज़िक्र करते हुए बताया कि उन्होने सम्भल की1200 साल की तारीख को शामिल किया है। उन्होने कहा मेहनत करने से ही सफलता हासिल होती है।
शाहिद हुसैन ने सभी मेहमानो को आभार व्यक्त किया।
अन्त में अल अमीन एजुकेशन वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष आज जैड यू इंटर कॉलेज में अल अमीन एजुकेशन वेल्फेयर सोसाइटी के तत्वधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे हाल ही में अल अमीन एजुकेशन वेल्फेयर सोसाइटी के द्वारा हुए सर सय्यद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री नगमा खान, सिविल जज, बदायूं रही।
कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत ए कुरान से हाफिज़ एहतेशाम ने की, इसके बाद जुनैद ने नात ए पाक पढ़ी।
समाजसेवी आज़म गनी ने अपने सम्बोधन मे कहा हमे बेहतर समाज का निर्माण करना चाहिये, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम आगे आकर शिक्षित समाज का निर्माण करें। उन्होने सम्भल मे यूनिवर्सिटी के बनाने पर ज़ोर दिया।
अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से तशरीफ़ लाये डॉक्टर क़मर आलम ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा हमें खुशी है कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इतनी बड़ी संख्या मे छात्र छात्राएँ हैं। हमें खुशी है कि सम्भल में तालीमी बेदारी बढ़ रही है।
कश्मीर यूनिवर्सिटी से आये प्रो राशिद अज़ीज़ ने सर सय्यद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न कराने के लिए अल अमीन एजुकेशन वेल्फेयर सोसाइटी आभार व्यक्त किया।
डॉ आबिद हैदरी ने कहा हमें सर सय्यद की तालिमात को बढाने की ज़रुरत है।
समाजसेवी मुशीर तरीन ने अल अमीन एजुकेशन वेल्फेयर सोसाइटी के समाजिक कार्यो की सराहना करते हुए मुबारकबाद दी।
दिल्ली से आयी सायमा खान ने बच्चों को शिक्षा के बारे बताते हुए कहा कि हमे सिर्फ शिक्षा गृहण ही नही करनी बल्कि हमे समाज को शिक्षित बनाना भी हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिये।
मुख्य अतिथि नगमा खान ने कहा हम बगैर मेहनत ने ऊंचाई हासिल नही कर सकते, हमें अगर जीवन में कुछ हासिल करना है तो मेहनत करनी पड़ेगी क्युंकि मेहनत का कोई शार्टकट नही है।
उप जिलाधिकारी दीपेन्द्र यादव ने कहा सम्भल मे इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिये तथा हमें सम्भल क्षेत्र की उन्नति मे योगदान देना चाहिये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ एम उस्मान ने तारीखी शहर सम्भल के इतिहास का ज़िक्र करते हुए बताया कि उन्होने सम्भल की1200 साल की तारीख को शामिल किया है। उन्होने कहा मेहनत करने से ही सफलता हासिल होती है।
शाहिद हुसैन ने सभी मेहमानो को आभार व्यक्त किया।
अन्त में अल अमीन एजुकेशन वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शारिक़ जिलानी ने अपने तमाम मेहमानो का शुक्रिया अदा किया।
कार्यक्रम मे डॉक्टर शहजाद, शहजाद खान, मास्टर मेराज, मास्टर नसीम हुसैन, कलीम अशरफ, मास्टर कौसर, ताहिर सलामी, डॉक्टर नाज़िम, मास्टर अख्तर, फुरक़ान, हनीफ़ एड, बिलाल, अरबाब नवाब, मनीब आरिफ, शुऐब राइन, साक़िब, असद जावेद, समेत अनेक लोग मौजूद रहे। ने अपने तमाम मेहमानो का शुक्रिया अदा किया।