कानपुर के शहर क़ाजियो से हाफिज़ फ़ैसल जाफ़री के चंद सवालात
कानपुर के शहर क़ाजियो से हाफिज़ फ़ैसल जाफ़री के चंद सवालात ----------------------------------------कानपुर:तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के सदर व सुन्नी जमीयतुल उलेमा के नायब सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री ने कहा कि मंसब-ए-क़ज़ा हासिल वालो की तादाद  शहर कानपुर मे काफी है उनसे व शहर कानपुर के मुफ्ती आज़म समेत मुफ्तियों से मेरे कुछ सवाल हैं (1) मंसबे क़ज़ा हासिल करने का क्या मतलब होता है? (2) मंसबे क़ज़ा पर रहने के बाद कौन कौन सी जिम्मेदारियाँ उसमे आती है? (3) मंसबे क़ज़ा पर रहने के बाद जो जिम्मेदारियाँ को अंजाम न दे सके उसके लिए शरीअत का क्या हुक्म है? (4) हज़रते इमामे आज़म अबू हनीफ़ा रजि अल्लाहु अन्हु ने मंसबे क़ज़ा की जिम्मेदारी लेने से इंकार क्यो किया था? यह सभी सवाल हैं  शहर कानपुर के जिम्मेदारो से मेरी अपील है कि इसके जवाब तहरीरी तौर पर देने की ज़हमत करें!

Comments