हसरत मोहनी के जन्म दिवस पर सेमिनार

 आज अमन अमीर हमजा वेलफेयर सोसाइटी के अंतर्गत एम एच एम पब्लिक स्कूल आवास विकास  हंसपुरम नौबस्ता में *हसरत मोहनी* के जन्मदिवस पर  सेमिनार  का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कानपुर शहर के काजी शहर जनाब हाफिज कुद्दूस  हादी साहब व मुख्य वक्ता के रूप में एडवोकेट कमल सिंह एडवोकेट आलोक अग्निहोत्री वह मुजीब इकराम साहब उपस्थित हुए इस मौके पर संस्था के सचिव अशफाक सिद्दीकी ने मुख्य अतिथि वक्ताओं का सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया। आज सेमिनार में कमल सिंह ने कहा पूर्ण स्वराज का नारा हिंदुस्तान में सबसे पहले मौलाना हसरत मोहनी ने दिया ।मौलाना हसरत मोहनी शायर  अदीब के साथ-साथ बहुत ही जुझारू लीडर भी रहे हिंदुस्तान में वह अकेले ही ऐसे शख्स थे जो कांग्रेस मुस्लिम लीग और सोशलिस्ट पार्टी के नेशनल अध्यक्ष बने मौलाना हसरत मोहनी ने इंकलाब जिंदाबाद का नारा लिखा यह वह नारा जिसकी वजह से लोगों के अंदर जोश उबर आता आज के सेमिनार में संस्था द्वारा कराए जा रहे निशुल्क यू पी एस सी कोचिंग के बारे में काली अम्मा दादी ने बताया की संस्था द्वारा बच्चों को निशुल्क कोचिंग दी जा रही है साथी कार्य शहर हाफिज कुछ हाजी साहब ने लोगों को कौमी यकजहती बनाकर एक गुलिस्ता में रहने की अपील की इस मौके पर कानपुर शहर की साक्षी फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष सबिया खान सहाना अजरा नूर को अमन अमीर हमजा वेल्फेयर सोसाइटी का महिला विंग का नगर अध्यक्ष घोषित किया गया इस मौके पर सैयद अबरार अली, दिलशाद खान,  शब्बीर हसन, साहब हरिओम पटेल,  शिखा कुरील,  प्रिंस सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, शाइस्ता परवीन, निशात जहां कामरान, अब्दुल कय्यूम, जितेंद्र पाल, आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments